गायत्री महायज्ञ में भाजयुमो के प्रांतीय उपाध्यक्ष की नवेली दुल्हन नवेली दुल्हन ने किया रक्तदान

बलिया ।स्थानीय महावीर घाट स्थित और इस चित्र में विगत 4  जनवरी से गायत्री महायज्ञ चल रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों  के विभाग संयोजक साकेत सिंह सोनू एवं परिजनों की महायज्ञ में सहभागी ता हर जगह चर्चा का केंद्र बनी हुई है भाजपा नेता साकेत और उनके परिवार  ने बढ़-चढ़कर हिस्सा इंडिया है यही कारण है कि नगर  और आसपास कि श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदार दिखाए जाने की होड़ लगी हुई है । यज्ञ में आए भक्तों की जुबान पर साकेत और उनका परिवार खास चर्चा का विषय बने हुए हैं ।भाजपा नेता साकेत सिंह सोनू के प्रतिनिधि डीएन सिंह अपने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर उपस्थित होकर कलश यात्रा की भव्यता प्रदान करने के साथ  पुष्प वर्षा करते दिखाई पड़े ।जिसे देख भक्तमय माहौल नजर आ रहा था। इतना ही नहीं शनिवार को गायत्री परिवार की स्मारिका का विमोचन भी उनकी मौजूदगी में किया गया, रविवार को यज्ञ परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में सोनू की नई नवेली दुल्हन संध्या सिंह ने मोर्चा संभालते हुए रक्तदान कर महिलाओं में रक्तदान की प्रेरणा प्रदान की जो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनीरही। गायत्री महायज्ञ में वैसे कई भाजपाइयों ने शिरकत की और अपना चुनावी मौसम सहेजने में जुटे रहे ,फिर भी भाजपा के युवा नेता सोनू और उनके परिवार  ने राजनीति से परे धर्म और समाज हित में अद्वितीय योगदान दिया ,

महायज्ञ में उक्त परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments