बैरिया( बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवां साई मंदिर के निकट रविवार को 2 बाइक पर पकड़े गए 350 लीटर अवैध मिट्टी तेल के मामले में जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत के संस्तुति के बाद पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ के तहरीर पर पांच मिट्टी तेल कारोबारियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विगत 27 जनवरी को बिहार राज्य के सारण छपरा जिला अंतर्गत मझनपुरा मांझी निवासी रंजीत कुमार पुत्र रामनरायन प्रसाद,कवरू धवरु मांझी निवासी राकेश कुमार साह,मझनपुरा मांझी निवासी निरंजन प्रसाद 350 लीटर मिट्टी तेल गैलेन में भरकर बाइक पर बिहार ले जा रहे थे।अभी उक्त तीनों लोग कोटवां ग्राम पंचायत के साई मन्दिर के निकट पहुचे थे तब तक गांव के दो लोग मिट्टी तेल ले जा रहे बाइक सवारों से वसूली कर रहे थे,इसी बीच भाजपा के युवा कार्यकर्ता पहुंच गए तब तक वसूली करने वाले दोनो लोग फरार हो गए।लेकिन अवैध मिट्टी तेल कारोबारियों को धर दबोचा गया।मिट्टी तेल के कारोबारियों में से एक कारोबारी ने बताया कि रानीगंज बाजार में मिट्टी तेल का धंधा करने वाले राजू पुत्र अज्ञात से मिट्टी तेल खरीदा हूं। दूसरे कारोबारी ने कहा कि रेवती के दुकानदार धनोज पुत्र अज्ञात से मिट्टी तेल खरीदा था।सूचना पर 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच तीनो आरोपियों को थाने ले गयी।उधर उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे के सूचना पर पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ बैरिया थाना पहुंच कर तीनो आरोपियों से पूछ ताछ किया। साथ ही 350 लीटर मिट्टी तेल मधुबनी के सस्ते गल्ले दुकानदार हीरा सिंह को सुपुर्दगी दे दिया। पकड़े गए बाइक बी आर 04 वाई 7679,बीआर 04 एक्स 4462,व तीसरा स्प्लेंडर प्लस बिना नबर का तीन बाइक को सीज कर दिया।पूछ ताछ के बाद जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत के संस्तुति के बाद मौके पर पकड़े गए तीनो आरोपियों के अलावे रानीगंज निवासी राजू व रेवती निवासी धनोज सहित पांच के खिलाफ बैरिया पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम व किरोसिन कंट्रोल आडर के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को बुधवार को बैरिया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने कहा कि मामले में विवेचना की जारही है। बेरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
विगत 27 जनवरी को बिहार राज्य के सारण छपरा जिला अंतर्गत मझनपुरा मांझी निवासी रंजीत कुमार पुत्र रामनरायन प्रसाद,कवरू धवरु मांझी निवासी राकेश कुमार साह,मझनपुरा मांझी निवासी निरंजन प्रसाद 350 लीटर मिट्टी तेल गैलेन में भरकर बाइक पर बिहार ले जा रहे थे।अभी उक्त तीनों लोग कोटवां ग्राम पंचायत के साई मन्दिर के निकट पहुचे थे तब तक गांव के दो लोग मिट्टी तेल ले जा रहे बाइक सवारों से वसूली कर रहे थे,इसी बीच भाजपा के युवा कार्यकर्ता पहुंच गए तब तक वसूली करने वाले दोनो लोग फरार हो गए।लेकिन अवैध मिट्टी तेल कारोबारियों को धर दबोचा गया।मिट्टी तेल के कारोबारियों में से एक कारोबारी ने बताया कि रानीगंज बाजार में मिट्टी तेल का धंधा करने वाले राजू पुत्र अज्ञात से मिट्टी तेल खरीदा हूं। दूसरे कारोबारी ने कहा कि रेवती के दुकानदार धनोज पुत्र अज्ञात से मिट्टी तेल खरीदा था।सूचना पर 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच तीनो आरोपियों को थाने ले गयी।उधर उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे के सूचना पर पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ बैरिया थाना पहुंच कर तीनो आरोपियों से पूछ ताछ किया। साथ ही 350 लीटर मिट्टी तेल मधुबनी के सस्ते गल्ले दुकानदार हीरा सिंह को सुपुर्दगी दे दिया। पकड़े गए बाइक बी आर 04 वाई 7679,बीआर 04 एक्स 4462,व तीसरा स्प्लेंडर प्लस बिना नबर का तीन बाइक को सीज कर दिया।पूछ ताछ के बाद जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत के संस्तुति के बाद मौके पर पकड़े गए तीनो आरोपियों के अलावे रानीगंज निवासी राजू व रेवती निवासी धनोज सहित पांच के खिलाफ बैरिया पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम व किरोसिन कंट्रोल आडर के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को बुधवार को बैरिया बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने कहा कि मामले में विवेचना की जारही है। बेरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments