बलिया। गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम में कलेक्ट्रेट के ड्रामा हाल में दी लीजेंड ऑफ भगत सिंह का हुआ मंचन। उक्त नाटक का का निर्देशन आशीष त्रिवेदी ने किया। जंगे आजादी के पहले शहीद शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक को देख कर लोग भावुक हो गए उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के तत्वाधान में लगभग 32 साल बाद कलेक्ट्रेट रंगमंच से अचानक हुए मंचन को देख कर लोग कलाकारों की कला और उनकी भूमिका की सराहना करने से नहीं थक रहे थे। नाटक की पटकथा पीयूष मिश्रा द्वारा लिखी गई है ।इस नाटक की विशेषता यह रही है कि नाटक के मंचन में महिला पुरुष और बच्चों ने भी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ निर्वाचित किया। नाटक के मुख्य पात्र भगत सिंह की भूमिका में आनंद कुमार चौहान के साथ अर्जुन कुमार रावत अमित मयंक कौशल की कुमार उपाध्याय संजय भारती श्री राम प्रसाद वीरेंद्र राम सोनी ट्विंकल गुप्ता मुकेश गोविंदा चंदन हरिकेश साहिल अभिनव राकेश अखिलेश वैभव छोटेलाल ने अपने किरदार को जीवंत रखा। उक्त कार्यक्रम को संगीत शैलेंद्र मिश्र ने ध्वनि प्रकाश तिवारी ,प्रकाश तिवारी तथा प्रकाश व्यवस्था रोहित गोस्वामी की रही। नाटक का शुभारंभ जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत निधि प्रज्वलित कर किया। संचालन अश्विनी कुमार तिवारी द्वारा किया गया
0 Comments