बढ़िया। महानगरों की तर्ज पर नगर में भी चट्टी चौराहों पर अंडरेज बच्चों से भिक्षा टर्न कराए जाने की घटना से शहर में आने जाने वाले लोग खासे परेशान हो रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध अभी तक कोई अभियान नहीं चला रही है। सूत्रों की मानें तो जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से रेलवे स्टेशन के आसपास कचहरी विकास भवन जिला अस्पताल बालेश्वर मंदिर दुर्गा मंदिर दुर्गा जी मंदिर जा प्लेन गंज के समीप के स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों से भिक्षा मंगवाई जा रही है। एक सर्वेक्षण के अनुसार जनपद में 22 साल बच्चे भिक्षावृत्ति का शिकार हो चुके हैं इतना ही नहीं इन में नशे की आदत भी भर्ती देखी जा रही है रेलवे स्टेशन के आस पास 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे बच्चियां सुलोशन का शिकार हो गए हैं पिछले दिनों जीआरपी आरपीएफ ने ऐसे बच्चों के विरुद्ध अभियान चलाकर अपनी औपचारिकताएं पूरी कर ली परंतु एक भी ऐसे बच्चे के ना तो सुधार गिरी भेजा गया और ना ही उन्हें सुधारने का कोई उपाय उपाय ही बताएगा ऐसी दशा में दिन-प्रतिदिन बच्चों में बढ़ रही भिक्षावृती क्ती जनपद के लिए अभिशाप बनती जा रही है सूत्रों की मानें तो भिक्षावृत्ति कराने वाले लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई ना होने से वे अपने कारोबार में मस्त हैं एक सलूशन अटैक बच्चे ने बताया की उससे जीआरपी और आरपीएफ बराबर धन उगाही करती है सूत्रों के अनुसार इनके माता-पिता को भी स्वरोजगार योजना क्या का लाभ न मिलने से वह भी घर का खर्च किसी तरह चला रहे हैं ।एक और सरकार बेटी बचाओ अभियान चला रही है और समाज सुधार के नए-नए दावे कर रही है ।जो धरातल पर शून्य साबित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में दीक्षा ब्रिज कराने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है ।पता नहीं विभाग कुछ करता है अथवा अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
0 Comments