शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान और डेढ़ दर्जन झोपड़ियां खाक

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चाँद दियर  (यादव नगर बस्ती) मेबिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में डेढ़ दर्जन से अधिक रिहायशी आशियाना व दो ट्रैक्टर ,आभूषण,घर गृहस्थी का सामान जल कर पूरी तरह राख हो गये।इस घटना से लगभग लाखोंं का नुकसान हो गया । ढाई घन्टे ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले रामजी यादव के घर लगभग ढाई बजे दिन में बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी और देखते ही देखते जगरनाथ यादव , राज किशोर यादव , राम प्रवेश यादव , राजदेव यादव , रामदेव यादव तथा मुन्शी यादव,मनोज यादव,सरोज यादव,रामप्रवेश यादव,श्यामदेव यादव के घर भी आग चपेट में आ गए । आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे , मसलन आग में उक्त परिवारों का घर-गृहस्थी के सम्पूर्ण सामानों के साथ- साथ राजदेव यादव तथा मुन्शी यादव के दरवाजे पर खड़े दो टैक्टर भी जल कर खाक हो गये । अग्नि पीड़ितो के घर रखे लगभग 6 लाख रूपया नकद भी जल गया वही लाखो का आभूषण भी रख हो गया।
 आग की सूचना मिलते ही बैरिया तहसीलदार राम नरायण वर्मा , लेखपाल मदन यादव तथा चाँददियर पुलिस चौकी प्रभारी माया पति पाण्डेय अपने लाव-लश्कर सहित मौके पर पहुँचे परन्तु आग की प्रचंड ज्वाला से कुछ भी नही बचाया जा सका। अग्नि पीड़ित परिवार इस ठंड में खुले आसमान के नीचे आगया। आग बूझ जाने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा। ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों में राशन, तिरपाल व कम्बल वितरित किया। ---बैरियर से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments