जनपद के साहित्यकारों ने किया नगर पालिका के कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय

 बलिया। जनपद के समस्त साहित्यकारों की एक बैठक कुमारगंज प्रेम चक्की स्थित एक शायर के आवास पर हुई ,जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा जनपद के साहित्यकारों को नजर अंदाज करने और अपमानित किए जाने से क्षुब्ध होकर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शशि प्रेम देव ने कहा कि विगत ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर स्थानीय कवि ओम शायरों को ना आमंत्रित कर के जो अपमान किया है, उसकी निंदा की जाती है। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किसी भी तरह के साहित्यिक ,सामाजिक कार्यक्रमों में जनपद के साहित्यकार ,शायर, कवि बहिष्कार करेंगे। साहित्यकारों ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार समाज सेवी पर स्थानीय  शायर ,कवि और साहित्यकारों की उपेक्षा किए जाने के निर्णय की निंदा की उनके किसी भी कार्यक्रम में शरीक ना होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर डॉo भोला प्रसाद आग्नेय, श्रीराम सरगम, शिवजी रसराज, शंकर शर्मा काफिर, दयाशंकर प्रेमी, रामाशंकर मनहर, नंदजी नंदा ,अली अहमद सरगम, नव चंद तिवारी, सूरज समदर्शी ,अमावस  बेताब ,शाद बहराइची,कैस तारविद आदि उपस्थित रहे। संचालन लाल साहब सत्यार्थी ने किया।

Post a Comment

0 Comments