बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला महामंत्री वेद प्रकाश पांडेय ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लाभार्थियों को सूचित किया है कि सचिव ,चिकित्सा उत्तर प्रदेश द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर लगाया गया प्रतिबंध उच्च तम न्यायालय द्वारा हटा लिया गया। उक्त आदेश के मिलते ही प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित पड़े हजारों प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आएगी ।उन्होंने बताया कि इस आदेश के मिलते ही प्रदेश सरकार के सचिव ने न्यायालय को विश्वास दिलाया है कि उक्त आदेश से शीघ्र ही संबंधित विभागों को अवगत करा दिया जाएगा। श्री पांडेय ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लाभार्थियों को सूचित किया है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं और विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित मामलों में के निस्तारण करने में जुट जाएं।
0 Comments