बलिया। नगर के मॉडल रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पलक झपकते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस डॉग स्कॉर्ड के साथ मौके पर पहुंच गई। स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती देख कुछ देर के लिए यात्रियों में भी दहशत फैल गई, लेकिन कुछ ही देर में मामला स्पष्ट हो गया। ये कुम्भ मेला को लेकर पुलिस प्रशासन का अभ्यास था, जिसके तहत स्टेशन के चप्पे- चप्पे और ट्रेनों में यात्री और उनके सामान की चैकिंग की गई।
ज्ञातव्य है कि कुम्भ मेला को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा किये गए अभ्यास के क्रम में प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में लवारिस पड़े बैग में विस्फोटक की सूचना मिली। पुलिस बल ने घटना से तत्काल जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण मिश्र को अवगत कराया। बम की सूचना पर रेल पुलिस हरकत में आ गई और जीआरपी प्रभारी श्री मिश्र अपने थाने की पुलिस, आरपीएफ, सिविल पुलिस और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बम रखे स्थान की घेराबंदी कर तत्काल यात्रियों को बाहर निकाला और बम के स्थान को बालू और अग्निशमन यंत्र से कवर कर दिया। डॉग स्क्वॉड ने दोनों संदिग्ध बैगों की गहनता से जांच की, जिसमें कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला। इसके बाद टीम ने बुकिंग कार्यालय, टिकट हॉल, पूछताछ कक्ष और तीनों प्लेटफार्म के साथ ट्रेनों में भी यात्री और उनके सामानों की गहनता से जांच की। मॉक ड्रिल में सबकुछ फीलगुल मिलने के बाद जीआरपी प्रभारी श्री मिश्र ने यात्रियों को जानकारी दी कि यह टीम द्वारा बम की सूचना पर किया गया केवल अभ्यास था। इस दौरान जीआरपी के उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, शिवचंद्र राम, का. अनीश, दिनकर मौर्य, रामसुरेश यादव, अजीत सिंह, मो. आमीर, मुकेश यादव, शमशाद, तुलसी प्रसाद, रामू प्रसाद रेणुज, आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजय पाण्डेय, का. विनय राय, मनीष राय, रामबली सिंह, डॉग स्क्वॉड टीम के डॉग हैण्डलर रघुवीर सिंह यादव, स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह और सिविल पुलिस से ओकडेनगंज चौकी के उपनिरीक्षक संजय उपाध्याय दल बल समेत मौजूद रहे। रिपोर्ट --राजू दुबे
0 Comments