नगरा(बलिया )।ब्लाक के कोटेदारो ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर नगरा स्थित विपणन गोदाम पर एक बठैक की।जिसमे मांगो के पूरी न होने की स्थिति में जनवरी माह से खाद्यान उठान न करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कोटेदारों ने कहा कि बिगत 18 जनवरी को लखनऊ स्थित यूकोपार्क में प्रदेश के कोटेदारों ने विशाल धरना प्रदर्शन कर शासन स्तर से आये प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को संबोधित विभिन्न मागों से सम्बंधित ज्ञापन सौंप कर मांगो जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की थी लेकिन आज तक न हम लोगो की मांगें पूरी हुई न ही उसपर विचार किया गया।एक स्वर में निर्णय लिया कि जबतक कोटेदारो की मांगो को पूरा नही किया जाएगा,कोटेदार खाद्यान्न का उठान नही करेंगे।बैठक में अनन्त पांडेय, राजेश सिंह, लल्लन वर्मा, अखिलानंद यादव, आशा देवी,संजय सिंह, प्रमोद, चन्द्रभान, श्यामराज, राजमणि सिंह, राहुल सिंह, हरिद्वार गुप्ता सहित सभी कोटेदार मौजूद रहे।अध्यक्षता रामसकल तिवारी व संचालन शिव मूरत यादव ने किया।--- नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
बैठक में कोटेदारों ने कहा कि बिगत 18 जनवरी को लखनऊ स्थित यूकोपार्क में प्रदेश के कोटेदारों ने विशाल धरना प्रदर्शन कर शासन स्तर से आये प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को संबोधित विभिन्न मागों से सम्बंधित ज्ञापन सौंप कर मांगो जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की थी लेकिन आज तक न हम लोगो की मांगें पूरी हुई न ही उसपर विचार किया गया।एक स्वर में निर्णय लिया कि जबतक कोटेदारो की मांगो को पूरा नही किया जाएगा,कोटेदार खाद्यान्न का उठान नही करेंगे।बैठक में अनन्त पांडेय, राजेश सिंह, लल्लन वर्मा, अखिलानंद यादव, आशा देवी,संजय सिंह, प्रमोद, चन्द्रभान, श्यामराज, राजमणि सिंह, राहुल सिंह, हरिद्वार गुप्ता सहित सभी कोटेदार मौजूद रहे।अध्यक्षता रामसकल तिवारी व संचालन शिव मूरत यादव ने किया।--- नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments