
बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आजमगढ़ कमिश्नरी के तीनों जनोद की युवा संसद माल्देहपुर स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उभरता भारत विषय पर आयोजित युवा संसद में बलिया, आजमगढ़ और मऊ के यूथ आइकॉन, छात्र संघ पदाधिकारी एवं युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। सदन के सदस्यों की सहमति से भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव को युवा संसद का सभापति चुना गया और उनके द्वारा अनुमति देने के बाद सदन की काररवाई शुरू की गई। इस दौरान मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है देश के युवा केन्द्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से परिचित है। मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास, स्टार्टअप इण्डिया जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से सीधे रोजगार मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर आर्थिक क्षेत्र में भारत का जीडीपी लगातार बढ़ रहा है, जिसमें भारत फ्रांस को पछाड़कर आगे बढ़ गया है। अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि देश मे 2014 के पहले जितनी सड़कें बनती थी, आज के समय मे उससे तीन गुना ज्यादा सड़के रोजाना बन रही है। भारत संचार के क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है। बुलेट ट्रेन चलने जा रही है। देश का गांव, गरीब और किसान खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे और उनकी टीम का आभार प्रकट किया। युवा संसद में युवा प्रतिनिधि रंजना यादव ने मोदी जी की मुद्रा योजना, डिजीटल इंडिया और जीएसटी की सराहना की, वहीं विपक्ष में बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष विजयानंद सिंह विजुल ने स्वीकार किया कि देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। विपक्ष में बैठे गाटर चौधरी ने राम मंदिर पर अध्यादेश लाकर मंदिर बनवाने की मांग की। इस दौरान प्रेमप्रकाश राय, अखिल चतुर्वेदी, संजीव कुमार डम्पू, नीरज राय, विजय शुक्ल, शशांक शेखर त्रिपाठी, अंकुर उपाध्याय, अमित सिंह तोमर, धर्म भारती, रजनीश चौबे, अभिषेक सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सोनू शर्मा, मुन्ना, पप्पू पाण्डेय, अरविंद, विंध्याचल, अनूप, दुर्गेश राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे, संचालन मनोज त्रिपाठी एवं आभार रणजीत राय व्यक्त किया। ----ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट
0 Comments