कर्मचारी संगठन के प्रांतीय नेता हरि किशोर तिवारी का आगमन अट्ठारह को

बलिया। पुरानी पेंशन बहाली संघष समिति के श्री हरिकिशोर तिवारी जी का आगमन जनपद में  18 जनवरीको अपनी टीम के साथ हो रहा है,।जिसके मद्देनजर जनपद के संघटन की एक आवश्यक बैठक  16जनवरीको p.w.d के संघ भवन के सभागार में दो बजे दिन में आहूत की गई है,।परिषद के सम्बद्ध घटक के सम्मनित पदाधिकारियोंं एवं सक्रिय साथियोंं सेअनुरोध है कि उक्त बैठक में अवश्य उपस्तिथ हो कर कार्यक्रम की रूप रेखा को निर्धारित करने में अपना अभिमत रखने का कष्ट करें।उक्त जानकारी वेद प्रकाश पांडेय जिला मंत्री ने दी है।

Post a Comment

0 Comments