गड़वार (बलिया-)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गडवार खंड के स्थानीय डाकबंगला पर स्वयंसेवकों द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर समरसता सहभोज का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्षा प्रांत के प्रचारक मुकेश विनायक खांडेकर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि जब यह देश समरस होगा तभी राष्ट्र समर्थ होगा। समृद्ध जीवन से भेदभाव मिटेगा हमारे ऋषि-मुनियों ने जीवन समरस रहे इसके लिए संगत और पंगत की परंपरा का निर्वहन करते थे ।आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभी इस काम को गांव-गांव जाकर कर रहा है। संघ भारत को परम वैभव पर ले जाने के लिए संगठित समाज की परिकल्पना को लेकर सहभोज का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला शाखा उसमें हर जाति बिरादरी के लोग सब कुछ भुला कर एक साथ एक स्वर में भारत माता की जय जयकार की घोषणा करते हैं। इस अवसर पर गडवार के खंड संघ चालक दशरथ उपाध्याय खंड कारवां मनोज जी, संपर्क प्रमुख धनंजय जी ,संजय जी ,शिव प्रसाद जी, प्रमोद जी ,मोहनलाल जी ,विनय शंकर जी ,बिशाल जी, टुनटुन उपाध्याय जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजू रहे।उनके साथ और गडवार खंड के सैकड़ों स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हुए । रिपोर्ट सुनील कुमार
0 Comments