दो मासूमों की हत्या के बाद मां ने की ट्रेन से आगे कुदकर की खुदकुशी


👉 रिपोर्ट पिन्टू सिंह
*ससुर के नौकरी के चक्कर में बहु ने मासूमों को उतारा
मौत केघाट
 रसडा बलिया।स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के महतवार गांव में शनिवार की मध्यरात्रि  कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों की घर में ही अपने हाथों गला दबा हत्याकर कर दी।हत्या के बाद घर से दो किलोमीटर दूर  गढ़िया रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन के सामने कूद कर खुद भी आत्महत्या कर लिया। मृतक  पिंकी उम्र (25) पत्नी दिनेश पासवान शनिवार को आधी रात बाद मध्य रात्रि में कलयुगी मां ने अपने कमरे में सो रहे दो मासूम विंध्याचल (5) वर्ष व तथा कल्लू (3) वर्ष की घर के अंदर ही गला दबाकर हत्या कर दी। महिला के उपर खून इस कदर सवार था कि वह बिना किसी को खबर किए वह गांव से लगभग दो किमी दूर गढ़िया रेलवे क्रासिंग के समीप 3 बजे पहुंची  तभी मऊ से बलिया की आेर जा रही सूरत* *मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन चालक द्वारा रसड़ा स्टेशन पर आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे लेकर छानबीन शुरू कर दिया। लोगों द्वारा जानकारी होने पर पुलिस* *महतवार गांव सुबह पहुंची जहां
*मासूमों को मृत पड़ा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी मिलते ही  एसपी श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह भी* *महतवार गांव पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्सपताल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments