राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में कश्मीर के आमिर लोन ने दिखाया जलवा


बलिया पिछले दिनों गड़वार कस्बे में पहली बार दिव्यांगों की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने नया इतिहास रचा जिसमें आमिर लोन का नाम लोगों में चर्चा का विषय रहा।
गड़वार-क्या जज्बा है जम्मू कश्मीर के मूल निवासी इंडियन प्लेयर आमिर लेन जिसके दोनों हाथ न होने के बावजूद स्थानीय अगुआन माता प्रांगण गड़वार में जंगली बाबा दिव्यांग राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल के प्रदर्शन की सबने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस दिव्यांग का स्वागत किया।उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके दोनों हाथ नही है,लेकिन निरंतर खेल की धुन में लगे रहे और आज सफलता की ओर बढ़ रहे है।बल्ले की मुठिया गर्दन में फंसाकर गेंदबाज़ों का डटकर सामना करते है और उन्हें पछाड़ते है।वे टी-20 सिरीज बांग्लादेश में आयोजित मैच में भाग लिए थे।उन्होंने बताया कि 2010 से निरंतर क्रिकेट खेल रहे है।आश्चर्यजनक यह है कि पैर से ही भोजन भी करते है तथा मोबाइल चलाना व अन्य कार्य करते है। रिपोर्ट सुनील वर्मा

Post a Comment

0 Comments