बलिया। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव पद पर सोनिया गांधी के चुने जाने पर पूर्वांचल के विभिन्न स्थानों पर जश्न का माहौल देखा गया कहीं लोग पटाखे दाग थे दिखे तो कहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए ऐसे ही एक नजारा जिला कांग्रेस कमिटी के सभागार में देखने को मिला जहां प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त के गाने पर खुशी का इजहार करते हुए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद सोनिया गांधी जिंदाबाद किनारे लगाते रहे और अपनी खुशी का इजहार करते रहे इसी क्रम में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सोनिया गांधी की नियुक्ति पर स्थान स्थान पर लोग खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे सिकंदरपुर विधानसभा के अल्पसंख्यक नेता और जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के चेयरमैन डॉ मौलाना मुफ्ती इकबाल वारसी सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में भ्रमण कर इस संदेश से जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जहां स्थान स्थान पर लोगों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के क्रम में उन्होंने क्षेत्र के अल्पसंख्यकों की समस्याएं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी में उत्साह से लबरेज कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रियंका गांधी के कांग्रेस की कमान संभाल लेने से पूर्वांचल में व्यापक परिणाम पार्टी पक्ष में आने की उम्मीद बढ़ गई है जिला कांग्रेस कमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवप्रताप ओझा, फुल बदन तिवारी ,सत्य प्रकाश उपाध्याय, रामधनी सिंह ,पारस शर्मा ,सुनील सिंह ,लल्लू सिंह, गिरीश कांत गांधी ,अरुण श्रीवास्तव ,अजीत दुबे, विकास दुबे ,विश्वजीत आदि उपस्थित रहे।
0 Comments