गड़वार( बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सवन गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपी टुनटुन उर्फ परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर टुनटुन के साथ कुछ युवकों ने रंजिशवश मारपीट की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। इधर शुक्रवार सुबह बलवन्त 22 वर्ष से टुनटुन 20 वर्ष का विवाद हो गया, जिसपर टुनटुन ने बलवन्त को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे बछईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से घायल बलवन्त को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चाकूबाजी की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि चाकू मारने की घटना के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रिपोर्ट --/राजू दुबे
0 Comments