बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया है कि 26 जनवरी हमारे राष्ट्रीय जीवन की पुनीत तिथि है, जिसे हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं यह तिथि हमारे लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वतंत्रता तथा गणतंत्र को सुदृढ बनाने के लिए त्याग तथा कठिन परिश्रम का संदेश लेकर आती है।
उन्होंने बताया कि प्रातः 07 बजे जनपद में स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित स्लोगन बैनर व पोस्टर के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी चित्तू पांडे चौराहा से चंद्रशेखर आजाद मूर्ति होकर जापलीनगंज होते हुए शहीद पार्क चौक तक जाएगी। प्रातः 08:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाए। झंडा अभिवादन के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाए। प्रातः 09:30 बजे से पुलिस परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में परेड की सलामी किया जायेगा। परेड में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं/अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाए। प्रातः 10 बजे से समस्त शिक्षण संस्थाओं में झंडा अभिवादन राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता व सांप्रदायिक सौहर्द की भावना को बलवती पर जोर दिया जाए। संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता विषय पर निबंध प्रतियोगिताएं एवं बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया जाए। जिसमें राष्ट्रीय गान जन गण मन का सामूहिक गान भी सम्मिलित हो, और उप कुलसचिव/वित्त नियंत्रक जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक/ आईटीआई विद्यालयों में कार्यक्रम कराएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से विशेष निर्देश जारी करें। स्वच्छता पर्यावरण एवं मतदान से संबंधित निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सहयोगी विजेताओं को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र दिए जाएं। साइकिल रेस 10 किमी0 लड़कों के लिए एवं पांच किमी लड़कियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह रेस हनुमानगंज ब्लाक से शहीद स्मारक बसंतपुर तक जाएगी, और वापस आकर हनुमानगंज ब्लाक से समाप्त हो जाएगी। प्रातः 11:30 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध का वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी के देख-रेख में जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे जिला कारागार में बन्दियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अधीक्षक जिला कारागार व जिला अपराध निरोधक कमेटी के संयोजन में होगा, और मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। अपरान्ह 02 बजे से अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के नेतृत्व में साफ-सफाई का कार्य किया जाए और सबसे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मी को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। अपरान्ह 01:30 बजे फुटबॉल प्रतियोगिता स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। अपरान्ह 02 बजे से रूट मार्च पुलिस होमगार्ड, एनसीसी, पीआरडी के जवानों एवं स्काउट द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित बैनर, पोस्टर के साथ रूट मार्च किया जाएगा। रूट मार्च एवं पुलिस परेड ग्राउंड से शहीद पार्क होते हुए बापू भवन टाउन हॉल जाकर समाप्त होगा। विभागीय झांकी भी निकाली जाएगी। अपरान्ह 04 बजे सार्वजनिक सभा टाउन हाल में होगी, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे। जनपद के समस्त तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा आयोजित कराए जाएंगे एवं विकास खंडों से संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments