
बलिया। समाजवादी पार्टी विकास एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत जोन एवं सेक्टर के अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते है कि समाज के पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों पार्टी की मुख्य धारा में लाया जाए। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाकर समाज के पिछड़े वर्ग के अधिकार और सम्मान के लिए सपा निर्णायक लड़ाई लड़ने का काम करेगी। आगामी लोकसभा चुनाव में भृष्ट और अत्याचारी सरकार का समापन करके देश के गरीबों और अति पिछड़े लोगों का सम्मान बढ़ाया जाएगा। इसके पूर्व सपा द्वारा पूरी मजबूती से ग्रामीण और नगर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा सरकार की पोल खोली जाएगी। बैठक में जगरनाथ प्रसाद तुरहा, रामनाथ पटेल, वीरेन्द्र निषाद, भोला जी गोंड, डॉ सती बिंद, अनिल खरवार, वशिष्ठ बिंद, शिवकुमार गुप्ता, अमर पासवान, बच्चन पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी उर्फ तारबाबू, महावीर चौधरी, सुभाष जी प्रधान, मुन्नी लाल प्रधान, मंटू निषाद, विशाल कुशवाहा, मंटू गुप्ता, टुनटुन यादव, विजय शंकर प्रजापति, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान बरमेश्वर वर्मा एवं संचालन मो0 परवेज रोशन ने किया।
0 Comments