दूसरे दिन भी सीएमओ और अनशन रत नेताओं से वार्ता विफल


बलिया। मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ एवं आशा कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में जारी आंदोलन के आठवें दिन मीरा सिंह और शशि सिंह क्रमिक अनशन पर रहीं। आशाओं का आरोप है कि विभिन्न योजनाओं के पूरे हो जाने के बावजूद उनका पारिश्रमिक व देयकों का भुगतान अबतक नहीं किया गया। इस प्रकरण में एनआरएचएम के अधिकारी और कर्मचारियों ने घोटाला किया। इसके विरुद्ध जब आशा और एएनएम द्वारा जब भुगतान की मांग की गई तो उन्हें धमकाया जा रहा है। इस संदर्भ में नवागत सीएमओ डॉ उमापति द्विवेदी की पहल पर पीएचसी और सीएचसी के कर्मियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी देयकों का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया गया। किन्तु इसपर अध्यक्ष सत्या सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विभाग को झूठा प्रपत्र तैयार कराने की आदत है। एक ओर तो सदस्यों का भुगतान बाकी है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपनी मांग उठाने ओर धमकाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जबतक सदस्यों के देयकों का भुगतान नहीं हो जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन के दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि यदि देयकों का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो संगठन इस आंदोलन को जनपद एवं मण्डल स्तर पर चलाएगा। कहा कि यदि देयकों के भुगतान में किसी प्रकार का घोटाला किया गया तो समस्त डाटा शाशन को भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। सभा को संबोधित करने वालों में सुशील कुमार पाण्डेय, फूलन राय, पंकज राय, राम सुरेश राय, रणधीर सिंह, पुष्पा दुबे, लीलावती सिंह, ममता ओझा, अविनाश सिंह, रिंकू सिंह, सुमन राय, नीतू सिंह, रामाशंकर शर्मा, खुशबू देवी, अमित शर्मा, संटू सिंह, सरिता सिंह, बेबी सिंह, मिथलेश शर्मा, पूनम राय आदि शामिल रहे। अध्यक्षता सत्या सिंह एवं संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया। -----ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments