दवा व्यवसाई योने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण


बलिया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बी सी डी ए के तत्वावधान  में गणतंत्र दिवस की 71 मी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ दवा मंडी में मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ दवा व्यवसाई एहसान शाहनवाज गुड्डू भाई ने ध्वजारोहण किया। प्र पश्चात जंगे आजादी के मतवालों की याद कर उन्हें नमन किया गया तथा भारत माता की जय आदि नारे लगाए गए। इस अवसर पर मनोज कुमार श्रीवास्तव ,अनिल त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, राजेश सिंह, भोला अग्रवाल, बब्बन यादव, रविंद्र वर्मा संजय गुप्ता, सत्य पृकाश पाडेय,अजीत दूबे,परमोद वमा,लाल बहादुर, राकेश चौहान बदरूद्दीन,अरशद,धीरू,हीरू और शल्टूसिंह आदि मौजूद रहे अंत में बीसीडी अध्यक्ष आनंद सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।--ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments