बिल्थरारोड (बलिया)। सरकार व पुलिस प्रशासन की ओर से मिले निर्देशा नुसार, अब पुलिस आमजन का मित्र बनकर सहयोग लेने व देने का कार्य करने लगी है। पुलिस शरीफ के साथ शराफत व अपराधी के साथ विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए सक्रिय है। समाजहित में अपराध व अपराधियों के खिलाफ जहाँ कदम उठाने के लिए पुलिस है, वहीं आम लोगोंं की सुरक्षा व शांति कायम रखने के लिए कृत संकल्पित है।
उक्त विचार उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बीती रात सर्द हवाओं की मार से झेलरहे व ठंडक से परेशान गरीबों को गश्त के दौरान नगर के रोडवेज, रेलवे, चौकिया मोड़ व तुर्तीपार चट्टी रास्ते मेंं 15 लोगों को कम्बल के बादकोतवाल ने वितरित करने के बाद बोला। उन्होने कहा कि पुलिस को कार्य करने के लिए सरकार ने वर्दी से लेकर तमाम संसाधन देती है। परिवार औरजीवन खर्च के लिए वेतन भी देते हैं। इसमें उनका भी हिस्सा है जो असहाय व मजबूर हैं। इस लिए मानवता को देखते हुए शुक्रवार की मध्य रात में गश्त के दौरान गरीबों को रास्ते में कम्बल ओढ़ाते वे चले गये। मुझे ऐसा कार्य करने से काफी शांति की अनुभूति होतीहै,। उन्होने सामाजिक संगठनों से भी ऐसे परोपकार के कार्य करने की सलाह दी। रिपोर्ट जेपी बरनावाल
0 Comments