नगरा(बलिया) ।रसड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सलेमपुर वडसरा, सुल्तान पुर व पहेसर मे प्रशासनिक अमला ने गरीब असहायोंं मेंं कम्बल का वितरण किया।
कड़ाके की ठण्ड मे उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव, तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने ठण्ड से बचाव के लिए ठिठुरते गरीबोंं को कम्बल ओढ़ाया। इस पुनित मौके पर अजीत यादव, सत्यवीर सिंह, मन्टू जी, हरेन्द्र यादव सहित ग्रामीण उपहस्थित रहे। रिपोर्ट --ओम प्रकाश वर्मा
कड़ाके की ठण्ड मे उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव, तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने ठण्ड से बचाव के लिए ठिठुरते गरीबोंं को कम्बल ओढ़ाया। इस पुनित मौके पर अजीत यादव, सत्यवीर सिंह, मन्टू जी, हरेन्द्र यादव सहित ग्रामीण उपहस्थित रहे। रिपोर्ट --ओम प्रकाश वर्मा
0 Comments