बलिया। बलिया केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की बैठक दवा मार्केट नारायण कटरा में हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि किसी भी क्षेत्रीय कंपनी गुड्स को बगैर बिल और बगैर मार्जिन के यहां नहीं बिकने दिया जाएगा। ऐसा करते यदि कोई दुकानदार पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध विधिक सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा न करने के लिए अगली मीटिंग तक का दुकानदारों को समय दिया गया है। इतना ही नहीं जिसका जिस स्तर का लाइसेंस होगा उसे उस अवसर का ही काम करने किया जाएगा इसके बावजूद यदि कोई समस्या संगठन के संज्ञान में लाई जाती है तो उस पर भी सख्ती से अमल किया जाएगा और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। की अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि जनपद के दवा व्यवसायियों को किसी तरह की परेशानी का सामना डटकर किया जाएगा जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है, सही दवा सही दाम सही दवा सही दाम अपना कर चलना होगा इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी राजकुमार सिंह रविंद्र वर्मा मनोज श्रीवास्तव वरुण तिवारी हीरु, राजेश ,वीरू, अजय ओझा ,अजीत दुबे, विनोद गुप्ता, हरे राम, संजय गुप्ता, टुनटुन संदीप अग्रवाल परवेज आदि मौजूद रहे अध्यक्षता आनंद सिंह संचालन बब्बन यादव ने किया।
0 Comments