बैरिया (बलिया)।श्री सुदिष्टबाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी के प्रांगण में एमए हिन्दी व समाज शास्त्र में प्रवेश लिए छात्रों की पढ़ाई के लिए चल रहे आमरण अनशन के चौथे दिन गुरुवार को आक्रोशित छात्र नेताओं ने कुलपति का पुतला बनाकर अर्थी कंधे पर लेकर शव यात्रा निकाला।इस दौरान छात्रों ने राम नाम सत्य है,जो हिटलर की चाल चलेगा,वो हिटलर की मौत मरेगा नारे बाजी किया।शव यात्रा कोटवां होते हुए रानीगंज बाजार चौक पर पहुंच शव को आग के हवाले कर दिया गया। Pछात्र नेताओं ने जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डाक्टर योगेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ नारेबाजी किया।कहा कि कुलपति सुदिष्टपुरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है।अन्यथा एक सप्ताह देर ही सही एम ए के पठन-पाठन के लिए शिक्षकों की तैनाती कर लिया गया है।वे चाहते तो इसी महाविद्यालय को मान्यता देकर यही शिक्षण कार्य शुरू करा सकते थे,लेकिन ऐसा न कर उन्होंने 15 किमी दूर 35 छात्राओं का प्रवेश स्थानांतरित कर दिया। हलाकि एक दिन पहले बुधवार को ही उपजिलाधिकारी बैरिया लालबाबू दुबे ने अनशनरत छात्रों अनशनरत छात्रों से वार्ता कर अनशन समाप्त कराने की भरपूर कोशिश कर चुके है,एसडीएम ने कुलपति व प्रचार्य से भी वार्ता कर समस्या का हल ढूंढने का प्रयास किया।लेकिन छात्र अपने जिद पर अड़े हुए है।अनशनरत छात्रों की तबियत बिगड़ती जा रही है।अनशन पर बैठे छात्रसंघ अध्यक्ष पिन्टू कुमार मौर्य,महामंत्री मनजी वर्मा,पूर्व अध्यक्ष रबी सिंह,पूर्व महामंत्री अमित शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष आदर्श यादव,प्रवीण सिंह,अक्षय यादव सहित सात छात्र नेताओं के समर्थन में दर्जनों छात्र व छात्राएं कूद गई है।
उक्त मौके पर निर्भय सिंह गहलौत,अतुल चौबे,भवानी सिंह,सौरभ सिंह,अमरनाथ फौदार,मंगल सिंह,प्रदीप गुप्ता,अनीश तिवारी,पंकज तिवारी,लालबहादुर शास्त्री,अतुल चौबे,दुर्गविजय सिंह झलन आदि युवक मौजूद रहे। रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख
0 Comments