बलिया ।विकासखंड हनुमानगंज अंतर्गत ग्राम सभा सागरपाली के पूर्व प्रधान और संघर्षों के प्रत्येक नसीम व्यवहार ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कदाचार का आरोप लगाया है ।उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कई बार उच्चाधिकारियों से संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।जिसके विरोध में श्री व्यवहार 10 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर बेमियादी भूख हड़ताल आरंभ करने जा रहे हैं। पत्रक में पूर्व प्रधान ने ग्राम प्रधान व सचिव पर अल्पसंख्यकों मजलूम गरीब और दलित लाचार लोगों के उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है ।उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कर योजनाओं में उक्त लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है । इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पात्रों से धन उगाही करने तथा सुविधा शुल्क न देने पर उनका नाम पात्रता सूची से हटाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है।
0 Comments