उप जिला अधिकारी के गिरफ्तारी के आश्वासन पर आत्महत्या धरना प्रदर्शन समाप्त

बैरिया बलिया।गोड़ व खरवार जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करने व अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष ताड़केश्वर गोड़ के खिलाफ अभद्र व्यवहार की आरोप में एससीएसटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को गोड़ जाति के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे के आश्वासन पर छह घण्टे बाद धरना-प्रदर्शन व आत्मदाह कार्यक्रम समाप्त किया गया।
गोड़ विरादरी के सैकड़ो लोगों ने बुधवार की सुबह 10 बजे से ही अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए।दोपहर को आत्मदाह की चेतावनी देने वाले अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष ताड़केश्वर गोड़ को विरादरी के लोगो ने कंधे पर बैठाकर तहसील प्रांगण में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर ले गए।अनुसूचित जनजाति के धरना स्थल पर बैठने के बाद भी पुलिस की निगाह अध्यक्ष के ऊपर रही।इस दौरान वक्ताओं ने तहसीलदार बैरिया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।गोड़ विरादरी का कहना था कि कोई साक्ष्य की जरूरत नही है आनलाइन आवेदन करने के बाद तत्काल गोड़ जन जाति का प्रमाण पत्र जारी हो।भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह बंटू ने कहा कि सांसद भरत सिंह ने हमे इस सम्बंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत से वार्ता किया है,जिलाधिकारी महोदय ने आपलोगों के प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया है,साथ ही अभद्र व्यवहार करने वाले तहसीलदार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जबकि तहसीलदार रामनरायन वर्मा का कहना है कि हमने जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को दो प्रमाणपत्र जारी किया है।उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने धरना-प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 1358 के खतौनी या वर्ष 1977 से 2003 तक बनी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र की छायाप्रति व शैक्षणिक कोई प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में देने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वही तहसीलदार के अभद्र व्यवहार के सम्बंध में उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्रवाई होगी।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार भी रहे।हालाकि आत्मदाह की चेतावनी के वजह से फायर सर्विस की गाड़ी व बैरिया, रेवती,दोकटी,हल्दी की भारी पुलिस फोर्फ़ तैनात रहे।उक्त मौके पर जिला पंचायत अयोध्या प्रसाद"हिन्द" विजय बहादुर गोड़,आनन्द शंकर गोड़,ददन गोड़,कृष्ण विहारी गोड़,प्रधान प्रतिनिधि विजय गोड़, दुर्ग विजय सिंह "झलन"राजाराम गोड़,बच्चालाल गोड़,संजय गोड़,अरिमर्दन गोड़,गौरीशंकर गोड़,रविन्द्र गोड़,ताड़केश्वर खरवार,प्रदीप खरवार, राधामोहन गोड़, आदि उपस्थित रहे। (बलिया)।गोड़ व खरवार जाति को जाति प्रमाण पत्र जारी करने व अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष ताड़केश्वर गोड़ के खिलाफ अभद्र व्यवहार की आरोप में एससीएसटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को गोड़ जाति के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे के आश्वासन पर छह घण्टे बाद धरना-प्रदर्शन व आत्मदाह कार्यक्रम समाप्त किया गया।
गोड़ विरादरी के सैकड़ो लोगों ने बुधवार की सुबह 10 बजे से ही अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए।दोपहर को आत्मदाह की चेतावनी देने वाले अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष ताड़केश्वर गोड़ को विरादरी के लोगो ने कंधे पर बैठाकर तहसील प्रांगण में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर ले गए।अनुसूचित जनजाति के धरना स्थल पर बैठने के बाद भी पुलिस की निगाह अध्यक्ष के ऊपर रही।इस दौरान वक्ताओं ने तहसीलदार बैरिया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।गोड़ विरादरी का कहना था कि कोई साक्ष्य की जरूरत नही है आनलाइन आवेदन करने के बाद तत्काल गोड़ जन जाति का प्रमाण पत्र जारी हो।भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह बंटू ने कहा कि सांसद भरत सिंह ने हमे इस सम्बंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत से वार्ता किया है,जिलाधिकारी महोदय ने आपलोगों के प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया है,साथ ही अभद्र व्यवहार करने वाले तहसीलदार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जबकि तहसीलदार रामनरायन वर्मा का कहना है कि हमने जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को दो प्रमाणपत्र जारी किया है।उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने धरना-प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 1358 के खतौनी या वर्ष 1977 से 2003 तक बनी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र की छायाप्रति व शैक्षणिक कोई प्रमाण पत्र साक्ष्य के रूप में देने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वही तहसीलदार के अभद्र व्यवहार के सम्बंध में उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्रवाई होगी।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार भी रहे।हालाकि आत्मदाह की चेतावनी के वजह से फायर सर्विस की गाड़ी व बैरिया, रेवती,दोकटी,हल्दी की भारी पुलिस फोर्फ़ तैनात रहे।उक्त मौके पर जिला पंचायत अयोध्या प्रसाद"हिन्द" विजय बहादुर गोड़,आनन्द शंकर गोड़,ददन गोड़,कृष्ण विहारी गोड़,प्रधान प्रतिनिधि विजय गोड़, दुर्ग विजय सिंह "झलन"राजाराम गोड़,बच्चालाल गोड़,संजय गोड़,अरिमर्दन गोड़,गौरीशंकर गोड़,रविन्द्र गोड़,ताड़केश्वर खरवार,प्रदीप खरवार, राधामोहन गोड़, आदि उपस्थित रहे। बैरिया रिपोर्ट सुधीर सिंह बैरिया

Post a Comment

0 Comments