लिया। रेलवे स्टेशन के समीप अवैध रूप से झोपड़ी लगाकर रहने वाले लोगों और दुकानों से रेल यात्रियों को काफी खतरा है। ये लोग कुम्भ मेला के दौरान जनपद से जा रही भीड़ में कोई आपत्तिजनक घटना को अंजाम दे सकते है। यह दावा जीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा का है। इसको लेकर उन्होंने अपने उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल इन अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग की है।
मॉडल रेलवे स्टेशन के सहायक मण्डल इंजीनियर एवं स्टेशन अधीक्षक को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए श्री मिश्र ने बताया है कि मॉडल रेलवे स्टेशन के रोजाना 7 हज़ार यात्रियों का आवागमन होता है, जिसकी संख्या में कुम्भ के दौरान इजाफा होगा। थाना प्रभारी ने स्टेशन का अवलोकन करने के बाद पाया कि स्टेशन के दोनों ओर मुख्य द्वार और महुआ मोड़ की ओर स्टेशन परिसर में बेतरतीब अवैध रूप से लगाये गए ठेले, दुकानें और बाइकों के साथ स्टैण्ड आदि से हमेशा जाम लगा रहता है और यात्रियों के आवागमन में कठिनाई होती है। इसके साथ ही महुआ मोड़ से लगायत पश्चिमी केबिन के पास और मालगोदाम के समीप अवैध रूप से बंजारों की तरह रह रहे झुग्गी झोपड़ी वालों से कुम्भ मेला के दौरान अपराध होने की आशंका है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए जीआरपी प्रभारी ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देकर उक्त अवैध झोपड़ी, ठेला और स्टैंड आदि को तत्काल हटाने की मांग की है।
0 Comments