बांसडीह (बलिया )।स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथौली गांव में मंद बुद्धि का एक 65 वर्षीय वृद्ध अलाव तापते समय अलाव में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचारके लिएपरिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ,जहां मंगलवार की प्रातः करीब 4:55 बजे तड़केउपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सीताराम 65 वर्ष पुत्र गणेश राजभर निवासी कैथौली बताया जा रहा है।
0 Comments