गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ प्रभारी ने दिए जरूरी निर्देश


बलिया। गणतंत्र दिवस को लेकर यात्रियों की सुरक्षा और समारोह के रेल प्रशासन काफी गंभीर है। इसके लिए रेलवे के तमाम विभाग अपने स्तर से तैयारियां कर रहे है। इसीक्रम में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी अमित कुमार राय के नेतृत्व में रेलवे के विभिन्न विभागों की बैठक हुई, जिसमें आरपीएफ प्रभारी श्री राय ने गणतंत्र दिवस कर बावत सुरक्षा हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्री राय ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रेलवे और रेल यात्रियों की सुरक्षा है, जिसके साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान स्टेशन मास्टर, टीटीई , पार्सल बाबू, जीआरपी , कुली, वेंडरों व सफाई कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव दिए। रिपोर्ट राजू दुबे

Post a Comment

0 Comments