स्कॉर्पियो पर सवार सशस्त्र बदमाशों ने गोली मार कर एक दुकानदार को किया घायलcrime


बलिया। वाराणसी- छपरा रेलमार्ग पर बाँसडीहरोड रेलवे क्रासिंग के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बंदूक की बट से हमलाकर एक युवक को घायल कर दिया। बीचबचाव में आये मेडिकल संचालन को हमलावरों ने गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से मेडिकल संचालन की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रेन आने की सूचना पर बाँसडीहरोड रेलवे क्रासिंग का गेट बंद था, इसीबीच दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी थी। क्रासिंग खुलने पर बाँसडीहरोड के दवनी गांव निवासी निशांत सिंह उर्फ निक्कू 30 वर्ष अपनी बाइक के साथ जल्द निकलने का प्रयास कर रहे थे, इसीबीच एक स्कार्पियो पर सवार कुछ लोगों से अपना वाहन जल्दी निकालने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि स्कार्पियो में बैठे दो बंदूकधारियों ने उनपर बंदूक की बट से हमला कर दिया। इस दुर्घटना में निक्कू गंभीर रूप से घायल हो गए। क्रासिंग पर मारपीट देख पास के मेडिकल स्टोर संचालक ओमप्रकाश राय 32 वर्ष निवासी जमुई सिकंदरपुर ने बीचबचाव का प्रयास किया, इसीबीच बदमाशों उनपर फायर झोंक दिया। गोली ओमप्रकाश के सीने में दाहिनी ओर लगी, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी, जिसे देख हमलावर मौके से फरार हो गए। दिन- दहाड़े हुई गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सीओ सदर अवधेश चौधरी दल बल समेत जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। --बलिया से राजू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments