बैरिया( बलिया)। कांग्रेस के पूर्व विधायक डा0 भोला पांडेय के पिता स्व0 बासुदेव पांडेय की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव मुनीछपरा में मनाई गई। इस मौके पर सुंदर कांड का पाठ हुआ तथा 500 गरीबोंं में कम्बल वितरित किया गया। इस मौके कांग्रेस नेता डा0 भोला पांडेय के अतिरिक्त कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा शिक्षकोंं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मेंं बोलते हुवे डा0 पांडे ने कहा कि माता पिता से बचपन मे मिले संस्कार की वजह से ही समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा। पिता जी से ही परोपकार की शिक्षा मिली। उनके पास जब भी कोई आया उन्होंने अपने सामर्थ्य से बढ़कर उसकी मदद किया। माता पिता के पुण्यप्रताप से ही उनके बच्चे आगे बढ़ते हैं। कांग्रेसी नेता सी0 बी0 मिश्र, विजय मिश्र, राघवेंद्र सिंह ने कहा कि स्व0 वासुदेव पांडे जी हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनकी सेवा भावना को हमेशा याद किया जायेगा। वे हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। इस मौके पर अरुण कुमार मिश्र, डा0 ओमप्रकाश द्विवेदी, राजू पांडे, मैनेजर यादव, रामप्रवेश पांडे, राजप्रताप यादव, शक्ति नाथ सिंह, पप्पूव मिश्र, बबन उपाध्याय, अशोक पांडेय, सुशील पांडेय, प्रमोद मिश्र सहित अन्य लोंगो ने
स्व०पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
स्व०पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
0 Comments