ट्रामाका हाई प्रोफाइल ड्रामा फिर शुरू

बलिया। जिला अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर को लेकर राजनीति का हाई प्रोफाइल ड्रामा आरंभ हो गया है ।जिला अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नारद राय और सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के डेरा डालो घेरा डालो अभियान के तहत धरना आरंभ हो गया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राय ने सपा की पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा जनपद के बीमारी के उपचार और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के उपचार के लिए सीटी स्कैन ,डिजिटल एक्सरे ,डायलिसिस यूनिट जैसी अनेकों सुविधाएं जिला अस्पताल को देते हुए इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया था ।परंतु तब से आज तक उक्त सुविधाओं से आज भी जिला अस्पताल महरूम है। बावजूद इसके जिले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों की संख्या सर्वाधिक है फिर भी आज तक उक्त सुविधाएं जिला अस्पताल में बहाल नहीं की जा सकी,जिसे लेकर आक्रोशित होना स्वाभाविक है ।इसी क्रम में जिलाधिकारी पत्रक देकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया ,जिसके तहत धरना चलाया जा रहा है। सोमवार को धरने के दौरान जब पूर्व मंत्री नारदराय को यह पता चला  की सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षक ने उनके धरने के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को सूचना दी है तो उनका आक्रोश बढ़ गया और वे धरने पर बैठ गए देर शाम तक जिला प्रशासन के आला अधिकारी और अस्पताल प्रशासन के लोग उनकी मिन्नत करने मे लगे रहे बावजूद इसके हाई प्रोफाइल इस ड्रामे का पटाक्षेप नहीं हो सका ।धरना जारी है इस संबंध में पूर्व मंत्री का कहना है जब तक सुविधाएं बलिया की जनता को उपलब्ध नहीं हो जाती उनका धरना चलता रहेगा धरना सभा को प्रभारी पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के योगी और मोदी की सरकार संवेदनहीन है उन्हें जनहित के सवालों स कोई लेना देना नहीं है संघर्षों की पहचान  रखने वाले नारद राय अपनी जिद पर अड़े हुए हैं उन्होंने आमजन का सहयोग मांगा है उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है इसमें वह सपा प्रत्याशी कि मदद करें पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम स्वास्थ्य सेवाएं एक साजिश के तहत बहाल नहीं की जा रही है उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस पी राय और जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल बेईमानों का अड्डा बना हुआ है यहां आने वाले प्रत्येक मरीज का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं और चिकित्सकों के साथ साथ औषधियों का घोर अभाव है जिसकी उच्चस्तरीय जांच  कराए जाने के लिए 7 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है उन्होंने सीएमओ पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है धरना सभा को राजकुमार पांडे अखिलेश जिंगल हरेंद्र गुण रोहित चौबे शिव प्रांत सिंह गौतम प्रेम शंकर चतुर्वेदी डॉक्टर विश्राम यादव भीम चौधरी पिंटू जावेद यशपाल सिंह सुशील पांडे कांजी जमाल आलम आदि ने संबोधित किया संचालन कांजी ने किया देखना यह है कि सुविधाएं बहाल होती हैं या केवल राजनीति।

Post a Comment

0 Comments