विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

बलिया। उत्तर प्रदेश  अंतर विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित समूह गायन और निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ने वाले टाउन पीजी कॉलेज कि छात्रों को महाविद्यालय संगीत संकाय के प्राध्यापक डॉ०अरविंद उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ०केके मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि  डॉ० दयालानंद राय  अध्यक्ष  जीव विज्ञान  रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर डा०राय ने छात्रों की उपलब्धि एवं संघर्ष के  विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाने और छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी।  प्रतियोगिता में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में नेहा यादव ,पवन कुमार दुबे ,शुभम कुशवाहा ,पंकज गौतम, अमरजीत ,वर्मा रिपुंजय तिवारी और प्रणव पाठक रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ०चन्द मोहन ओझा एवं आयोजन संगीत प्राध्यापक डॉ०अरविंद उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में डा० विनोद पांडेय, डॉ० प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ० जया उपाध्याय ,डॉ० संतोष यादव ,राकेश कुमार पांडेय डॉ० प्रदीप श्रीवास्तव सुशील गिरि, रोहित कुमार, भास्कर तिवारी ,अरविंद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments