ट्रक से bihar जा रही एक करोड़ की शराब बरामद एक गिरफ्तारcrime

बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की प्रातः प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं स्वाट टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक तरफ से मुर्गी के दानों के नीचे छुपा कर अवैध रूप से ले जा रही ट्रक में लदी 1170 पेटी अंग्रेजी बरामद करने  और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने मैं सफलता हासिल की है पकड़ी गई 56160 शीशी अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम और स्वाद टीम के सदस्यों को ₹15000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में आएगी वार्ता के दौरान बताया कि 20 जनवरी को प्रातः प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सशी मुरली पांडे और स्वाट टीम को सूचना मिली की राजधानी मार्ग से माल्देपुर होते हुए बलिया शहर के रास्ते अवैध शराब की बड़ी खेप ट्रक द्वारा बिहार के लिए तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही चंद्रशेखर नगर तिराहे के समीप उप पुलिस टीम ने हरियाणा की ट्रक को आते हुए रोकने का प्रयास किया, चंद्रशेखर नगर मोड़ के समीप रोकी गई परंतु चालक   भागने लगा पुलिस ने ट्रक चालक अरमान अहमद पुत्र इमाम अली निवासीथाना जालू गुड्डी जिला गुवाहाटी असम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान मुर्गी दाना के बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गई 1170 पेटी शराब जिसमें 56160  शी सिया बरामद की जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के इस सफलता पर 15000 का नगद पुरस्कार दिया है। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सचिन पांडे प्रभारी  स्वाट टीम विनीत राय उप निरीक्षक संजय सरोज आरक्षी अतुल सिंह आरक्षी आलोक सिंह शशि प्रताप सिंह रोहित यादव वेद प्रकाश दुबे अनिल पटेल राकेश यादव आदि शामिल रहे। रिपोर्ट मुशीर जैदी ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments