बैरिया (बलिया)।थाना क्षेत्र के चाईछपरा निवासी पप्पू सहानी 22 वर्ष पुत्र रामजी सहानी का शव चेन्नई से घर पहुचते ही कोहराम मच गया।पांच भाईयों में सबसे बड़ा पप्पू के ही कन्धे पर घर का बोझ था,तीन दिन पहले चेन्नई में एक बिल्डिंग के दसवीं मंजिल पर पेंटिंग का काम कर रहा था,तभी अचानक इमारत से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।बुजुर्ग पिता रामजी सहानी ने जब अपनी पुत्र की शव देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगा,कहा बेटा हर माह एक आस लगाए बैठा रहता था कि कुछ पैसे आएगा,लेकिन अब तो वह भी आस टूट गयी।रामजी सहानी का परिवार अत्यंत गरीब परिवार है,सबसे बड़ा बेटा पप्पू घर का बोझ उठाने के लिए चेन्नई में मजदूरी का काम करता था,तीन दिन पहले एक बिल्डिंग पर भाड़ा बांधकर पेंटिंग का काम कर रहा था तभी बिल्डिंग से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी।शुक्रवार को जहाज से शव वाराणसी पहुची और वाराणसी से एम्बुलेंस के द्वारा चाईछपरा शव पहुचते ही कोहराम मच गई। रिपोर्ट --सुधीर सिंह बैरिया
0 Comments