बैरिया( बलिया)।स्नाथानीय क्षेत्र के सुरेमनपुर-दुर्जनपुर सड़क मार्ग स्थित धर्मबाग गांव के सामने शुक्रवार को देर रात सड़क दुर्घटना में सुरेमनपुर निवासी अमन तिवारी 18 वर्ष पुत्र कामेश्वर तिवारी की मृत्यु हो गयी।वही शनिवार की देर रात रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग स्थित मधुबनी में अनियन्त्रित चार पहिया फोर्ड वाहन ने पलटी मार दिया जिसमें ड्राइबर सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सुरेमनपुर निवासी युवक अमन तिवारी विगत शुक्रवार की देर रात अपने रिश्तेदार युवक दयाछपरा निवासी भरत तिवारी 19 वर्ष के साथ सुरेमनपुर के तरफ से अपने घर जा रहा था,उस समय बारात की वाहन भी तेजी से जा रही थी,इसी बीच सामने एक सांड आ गया,जिससे अमन की बाइक अनियन्त्रित होकर बंधे के नीचे उतर गई,और एक पेड़ से टकरा गयी।अमन व भरत को घायल अवस्था मे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए,भरत का इलाज सोनबरसा अस्पताल में हुई,जबकि अमन को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,लेकिन रास्ते मे ही अमन की मृत्यु हो गयी।बैरिया पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही शनिवार की देर रात रानीगंज बाजार के तरफ से मधुबनी घर जा रही चार पहिया फोर्ड नई गाड़ी ने मधुबनी में अनियन्त्रित होकर पलटी मार दिया,गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिससे गाड़ी कई पलटी मारने के बाद रुक गई।इस हादसे में मधुबनी निवासी ड्राइबर हरेराम वर्मा 26 वर्ष व अन्नू शर्मा 32 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही पहुचा तो ग्रामीण ड्राइबर को किसी तरह बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुचाया,वही दूसरा घायल अन्नू शर्मा सड़क पर पड़ा रहा एम्बुलेंस व थाना को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची,और सड़क पर पड़ा दूसरे घायल को अस्पताल ले गयी। चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
सुरेमनपुर निवासी युवक अमन तिवारी विगत शुक्रवार की देर रात अपने रिश्तेदार युवक दयाछपरा निवासी भरत तिवारी 19 वर्ष के साथ सुरेमनपुर के तरफ से अपने घर जा रहा था,उस समय बारात की वाहन भी तेजी से जा रही थी,इसी बीच सामने एक सांड आ गया,जिससे अमन की बाइक अनियन्त्रित होकर बंधे के नीचे उतर गई,और एक पेड़ से टकरा गयी।अमन व भरत को घायल अवस्था मे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए,भरत का इलाज सोनबरसा अस्पताल में हुई,जबकि अमन को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,लेकिन रास्ते मे ही अमन की मृत्यु हो गयी।बैरिया पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही शनिवार की देर रात रानीगंज बाजार के तरफ से मधुबनी घर जा रही चार पहिया फोर्ड नई गाड़ी ने मधुबनी में अनियन्त्रित होकर पलटी मार दिया,गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिससे गाड़ी कई पलटी मारने के बाद रुक गई।इस हादसे में मधुबनी निवासी ड्राइबर हरेराम वर्मा 26 वर्ष व अन्नू शर्मा 32 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही पहुचा तो ग्रामीण ड्राइबर को किसी तरह बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुचाया,वही दूसरा घायल अन्नू शर्मा सड़क पर पड़ा रहा एम्बुलेंस व थाना को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची,और सड़क पर पड़ा दूसरे घायल को अस्पताल ले गयी। चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments