बाइक टैंकर की भिड़ंत में एक युवक की मौत एक गंभीरaccident



रामगढ़ (बलिया ) एनएच-31 के दयाछपरा (गन्जहवा बाबा) के पास मंगलवार की रात बाइक व टैंकर की आमने सामने की टक्कर मे बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पंहुची बैरिया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जंहा से चिकित्सकों ने वराणसी रेफर कर दिया। इलाज को जाते वक्त रास्ते मे ही एक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे का इलाज बीएचयू मे चल रहा है।
   बताया जाता है कि इम्ब्राहीमाबाद ऊपरवार के पूर्व प्रघान विनोद सिंह के गांव स्थित ईंट भट्टे पर मंगलवार को भट्ठा फूंकाई के उपलक्ष मे भोज पार्टी आयोजित थी। इसमे शामिल होने रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा निवासी 35 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र दीनबंधु सिंह व  56 वर्षीय परशुराम केसरी पुत्र स्वO बच्चा केसरी शामिल होने पंहुचे थे। भोज समाप्ति के बाद दोनों एक ही बुलेट से वापस लौट रहे थे। इसी बीच रात 9 बजे दयाछपरा गजहवा बाबा के पास बलिया से आ रही टैंकर ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि  बाइक सवार दोनों लोग सड़क के उत्तर दिशा मे 20 फिट गहरी खाई मे गिर गये। टक्कर की आवज पर पंहुचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची बैरिया पुलिस ने घायलों की मोबाइल के सहारे परिजनों को सूचना देने के साथ ही जिला अस्पताल भिजवाया। जंहा से चिकित्सकों ने वराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू जाते वक्त परशुराम केसरी ने दम तोड़ दिया। वही  घटना के बाद टैंकर चालक वाहन सहित भागने मे सफल रहा।

Post a Comment

0 Comments