दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायलaccident

नगरा(बलिया)।थाना क्षेत्र के डिहवा नई बस्ती में हनुमान मंदिर के समीप मुख्यमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने भिंंड़न्त में बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने दो घायलों को स्थान निय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुँचाया जहाँ गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने दोनों को जिला  अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जबकि एक घायल युवक को परिजन व रिश्तेदार मऊ लेकर चले गए।
          रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी 28 वर्षीय युवक मनीष तिवारी किसी कार्य से सिकन्दरपुर जा रहा था।अभी वह नगरा सिकन्दरपुर मार्ग पर डिहवा नई बस्ती स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुंंचा तबतक सामने से आ रहे दो बाइक सवार युवक पकड़ी थाना क्षेत्र के चकिया पुर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार तिवारी व 22 वर्षीय आदित्य तिवारी से आमने सामने भिंड़न्त हो गई।जिससे दोनों बाइक पर सवार तीनोंं युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।अमित व आदित्य को ग्रामीणों ने पीएचसी  पहुचाया, जहाँ दोनों की गम्भीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, वही तीसरे घायल युवक मनीष को उसके रिश्तेदार व परिजन मऊ लेकर चले गए। रिपोर्ट ओम प्रकाश वर्मा

Post a Comment

0 Comments