बैरिया( बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एन एच् 31पर सोनबरसा के समीप नटराज पेट्रोल पम्प पर बीते बुधवार की देर रात्रि बदमाशो ने असलहा के नोक पर कैशियर को मारपीट कर कैश बॉक्स से लगभग 95000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे स्कार्पियो गाड़ी से पम्प पर पहुँच कर 32सौरुपये का तेल भरवाये व दो हजार की दो नोट दिये। कैशियर रोहित कुमार ने जैसे ही कैश बॉक्स खोला, तब तक बादमाशो ने कैशियर को असलहा सटा कर उसके रूम में ही जमकर उसकी पिटाई की। इसी बीच दूसरे बदमाश ने कैश बॉक्स में रखा बिक्री का लगभग 95000 हजार रुपये लूट कर पुनः कैशियर की पिटाई कर स्कार्पियो गाड़ी में सवार हो बेख़ौफ़ मांझी बिहार की तरफ निकल गये। घटना की लिखित तहरीर पम्प संचालक संजय नट ने बैरिया पुलिस को दी है परन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है। क्षेत्र में इस तरह की लूट ने लोगो की नींद उड़ा दी है। वही पम्प संचालक से लूट की सूचना पर क्षेत्र के पम्प संचालको ने आपात बैठक कर इस घटना की निंदा करते हुये लूटेरो की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है। --बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments