रामगढ़ (बलिया ) जय योगीबीर बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंगलवार को शाहपुर(गंगौली) के मैदान पर श्री दुबे बाबा सपोर्टिंग क्लब मनिराय के टोला व श्री खपडिया बाबा एकादश बहुआरा के बीच खेला गया। इसमे बहुआरा की टीम 8 विकेट से विजयी रही। मैन आफ द मैच इसी टीम के आलराउंडर छोटकन रहे।
उद्घाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया। टास जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मनिराय के टोला (नवकागांव) की टीम ने निर्धारित 12 ओवर भी नही खेल पायी और 11'2 गेंद पर ही मात्र 53 रन बनाकर पेविलियन लौट गयी। जवाब मे उतरी बहुआरा की टीम ने मात्र 6'3 गेंद मे ही लक्ष्य को पूरा कर 8 विकेट से विजय दर्ज कर ली। बहुआरा टीम के आलराउंडर छोटकन (20 रन, 3 विकेट) रहे। अम्पायर की भूमिका सोनू गुप्ता व सतेंद्र पासवान ने निभाया। इसके पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के साथ ही मंचासीन सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, राकेश शुक्ला, शमशेर सिंह, सोनू सिंह, योगेंद्र चौबे, संतोष सिंह, पिंटू तिवारी, बिट्टू सिंह आदि थे। रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
उद्घाटन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया। टास जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मनिराय के टोला (नवकागांव) की टीम ने निर्धारित 12 ओवर भी नही खेल पायी और 11'2 गेंद पर ही मात्र 53 रन बनाकर पेविलियन लौट गयी। जवाब मे उतरी बहुआरा की टीम ने मात्र 6'3 गेंद मे ही लक्ष्य को पूरा कर 8 विकेट से विजय दर्ज कर ली। बहुआरा टीम के आलराउंडर छोटकन (20 रन, 3 विकेट) रहे। अम्पायर की भूमिका सोनू गुप्ता व सतेंद्र पासवान ने निभाया। इसके पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के साथ ही मंचासीन सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, राकेश शुक्ला, शमशेर सिंह, सोनू सिंह, योगेंद्र चौबे, संतोष सिंह, पिंटू तिवारी, बिट्टू सिंह आदि थे। रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments