बिल्थरा में 70 में गणतंत्र दिवस पर हर तरफ रहा जश्न का माहौल




बिल्थरारोड (बलिया)। भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शनिवार को पूरे क्षेत्र में तिरंगे झण्डे के साथ धूम-धाम का माहौल बना रहा। स्कूलों व कालेज के बच्चों ने जहां प्रभातफेरियां निकाली वही सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। देश के अमर शहीद बीर सपूतों व भारत माता की जय जयकारा गगन भेदी नारों के उद्घोष किये गये। खुशियों में मिष्ठान बंटे, जगह-जगह स्कूलों व संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में का जश्न का माहौल रहा। अधिकांश स्थानों पर गुब्बारों से तिरंगे के रंग में सजा दिया गया था।
   इस मौके पर स्थानीय तहसील में उप जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। साथ में तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम, नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी सहित तहसीलकमी मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत कार्यालय सीयर में खण्ड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी नेे झण्डोतोलन किया। इस मौके पर  एडीओ पंचायत परशुराम सहित ब्लाककर्मी मौजूद रहे। तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन की ओर से अपने कार्यालय पर अध्यक्ष ज्ञानचन्द प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता, राममनोहर गांधी, अंचल वर्मा, अजय कुमार जायसवाल, चन्द्रभूषण उर्फ पिक्की वर्मा, सुबेदार, परवेज हमजा, हबीबुल्लाह, सुधीर मौर्य, मुख्तार, शिवमंगल गुप्ता, अमित जायसवाल, गोरख प्रसाद जायसवाल ‘‘गुड्डू‘‘, मृत्यंजय गुप्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे। उभांव थाने पर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, पुलिस चैकी सीयर पर चैकी प्रभारी योगेन्द्र पंसाद सिंह, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर अधीक्षक डा0 जी.पी. चैधरी ने किया इस मौके पर सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
    शिक्षण संस्थाओं में सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बिल्थरा रोड में स्कूल के प्रिंसिपल डा. जे.आर. मिश्र ने ध्वजारोहण किया मौके पर सचिव/प्रबन्धक के.के. मिश्र, अध्यक्ष बलराम मिश्र, सीटी ब्रांच इंचार्ज श्रीमती शीला मिश्रा, अनिल तिवारी, पाल टाईटस, सुशील पाण्डेय, दिनेश चैरसिया व अन्य कर्मचारी व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। लिटिल फ्लावर चिल्डेªन स्कूल किड़िहरा पुर में भीमपुरा थोने के निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संस्थापक विजय शंकर यादव, प्रबघक गिरधर यादव, प्रिंसिपल दीपापाल, गोपाल कुमार मौर्या, मनुतोष कुमार सिंह, अखिलेश ठाकुर, अनूप सिंह, ओमप्रकाश चैरसिया व श्रीकान्त मौजूद रहे। एम.एम.डी. पब्लिक स्कूल ससना बहादुर पुर में स्कूल के संस्थापक आर.एन. सिंह, प्रतीक सिंह, सेवा निबृत प्रिंकसपल बच्चा ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार स्वाईं, अर्जुन सिंह एडवोकेट, नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, पùदेव तिवारी, कामेश्वर सिंह, व अन्यकर्मी उपस्थित रहे। सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी में प्रबन्धक सतीश दूबे ने किया। इस मौके पर मिस पूनम प्रसाद, मिस रोमिका, सुजीत, आनन्द श्रीवास्तव, केशव सिंह, मुकेश तिवारी, संध्या सिंह, रेखा शाही, ज्योति गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, अफ्शाना, मोनिस फातमा, कमलेश शर्मा, अजीत सिंह, सच्चिदानन्द मिश्रा, प्रसाटिका, मोनिका दूबे, अंजू आदि मौजूद रही। नवजीवन इंग्लिस स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसीजोन, एनएसडीएम स्कूल में प्रबन्धक प्रह्लाद प्रसाद, सन फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल पर प्रबन्धक बीरेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन बिल्थरारोड में स्टेशन अधीक्षक तारीक महमूद, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, देवेन्द्र पीजी कालेज में प्राचार्य डा. हरेराम सिंह ने अपने सहकर्मी संग घ्वजारोहण किया था। स्वामीराम नारायणाचार्य महिला महाविद्यालय में वाईस प्रिंसिपल ममता यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आराधना श्रीवास्तव, जनार्दन यादव, रमेश यादव सिन्धु शर्मा, अनिता यादव व अन्यकर्मी मौजूद रहे। बांके बहाुदर पीजी कालेज में प्राचार्य ए.पी. पाण्डेय, आर.बी. चिल्ड्रेन वैली मुजौना तुर्तीपार में प्रिंसिपल ए.एन. द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रबन्धक कृष्ण मोहन सिंह समेत स्कूलकर्मी मौजूद रहे।
     जी.एम.ए.एम. इण्टर कालेज बिल्थरा रोड में प्रधानाचार्य माजिद नासिरं, क्रय विक्रय समिति सीयर पर सचिव योगेन्द्र पाण्डेय, भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबन्धक विनय कुमार गुप्त ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर रामपृत गुप्ता, सुनिल कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, कन्हैया सिंह मौजूद रहे। डी.एन. सूर्या हास्पीटल पर वरिष्ठ चिकित्सक ए.एस. पाण्डेय, द्यिुत उप खण्ड कार्यालय पर एसडीओ अखिलेश कुमार यादव, विद्युत उपखण्ड अवायां में जेई अवधेश कुमार ने घ्वजारोहण किया।--- बिल्थरा रोड से जय प्रकाश बरनवाल की रिपोर्ट




Post a Comment

0 Comments