नगरा(बलिया)। 70 वे गणतन्त्र की वर्षगांठ पर शनिवार को काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कर विकास के पथ पर अग्रसर राष्ट्र को सलामी दी गई।खराब मौसम के बावजूद भी बच्चो में गणतंत्र दिवस का भारी उत्साह देखने को मिला।तमाम कान्वेंट एवं परिषदीय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह,थाना पर थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडेय,जनता इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य उमेशचन्द पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर चिकित्साधीक्षक डॉ अमित राय,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर शाखा फिल्ड आफिसर राहुल ने ध्वजारोहण किया।नरहेजी पीजी कालेज पर प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह,पँ श्री निवास इंटर कालेज पांडेयपुर पर संस्थापक सूर्यनाथ पांडेय, पँ श्री निवास महाविद्यालय पांडेयपुर पर प्रबन्धक विजय लक्ष्मी पांडेय,राजेन्द्र तपेश्वर इंटर कालेज छितौना पर जइका नगरा के अध्यापक शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया।इसी क्रम में नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा पर प्रबन्धक मो युनुस ने झंडा फहराकर राष्ट्र को सलामी दी।प्रधानाचार्य नफीस हासमी ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र के बारे में जानकारी दी। सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल नगरा पर प्रधानाचार्य जगरनाथ पात्रा,आरएन इंटरनेशनल स्कूल नगरा पर आप के प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया।बीएनएस पब्लिक स्कूल ककरी इंदासो में वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय नारायण सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रगति के पथ पर अग्रसर राष्ट्र को सलामी दी।इसके अलावा क्ष्रेत्र मे ओमप्रकाश वर्मा, देवनारायण प्रजापति, मोहसिन असारी सहित सभी कान्वेंट स्कुलो में प्रबन्धक एवं परिषदीय विद्यालयो में प्रधानाध्यापकों ने झंडात्तोलन किया।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह,थाना पर थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडेय,जनता इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य उमेशचन्द पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर चिकित्साधीक्षक डॉ अमित राय,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर शाखा फिल्ड आफिसर राहुल ने ध्वजारोहण किया।नरहेजी पीजी कालेज पर प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह,पँ श्री निवास इंटर कालेज पांडेयपुर पर संस्थापक सूर्यनाथ पांडेय, पँ श्री निवास महाविद्यालय पांडेयपुर पर प्रबन्धक विजय लक्ष्मी पांडेय,राजेन्द्र तपेश्वर इंटर कालेज छितौना पर जइका नगरा के अध्यापक शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया।इसी क्रम में नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा पर प्रबन्धक मो युनुस ने झंडा फहराकर राष्ट्र को सलामी दी।प्रधानाचार्य नफीस हासमी ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र के बारे में जानकारी दी। सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल नगरा पर प्रधानाचार्य जगरनाथ पात्रा,आरएन इंटरनेशनल स्कूल नगरा पर आप के प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया।बीएनएस पब्लिक स्कूल ककरी इंदासो में वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय नारायण सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रगति के पथ पर अग्रसर राष्ट्र को सलामी दी।इसके अलावा क्ष्रेत्र मे ओमप्रकाश वर्मा, देवनारायण प्रजापति, मोहसिन असारी सहित सभी कान्वेंट स्कुलो में प्रबन्धक एवं परिषदीय विद्यालयो में प्रधानाध्यापकों ने झंडात्तोलन किया।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments