बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कमल क्रिकेट कप का फाइनल मैच अटल एकादश और दीन दयाल उपाध्याय एकादश टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अटल एकादश ने दीन दयाल उपाध्याय एकादश की टीम को 7 विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच में दीन दयाल उपाध्याय एकादश ने पहले बैटिंग कर 10 ओवर में 87 रन का स्कोर रखा, जिसके जवाब में उतरी अटल एकादश ने 7 ओवर और 4 गेंदों में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अटल एकादश टीम के सत्यम 30 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। पूरी सीरीज में सर्वाधिक 12 विकेट झटकने वाले दीन दयाल उपाध्याय एकादश टीम के आकाश सिंह को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी ने पुरस्कार वितरित किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए। इससे शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क का भी विकास होता है। प्रतियोगिता में हार- जीत मायने नहीं रखती बल्कि खेल में प्रतिभाग करना ही महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान भाजयुमो की क्षेत्रीय मंत्री रंजना राय, संजीव कुमार डम्पू, हरनाम सिंह, धरम भारती, शशांक शेखर त्रिपाठी, अर्जुन चौहान, रजनीश चौबे, अंकुर उपाध्याय, अरविंद सिंह, सोनू मद्धेशिया, सोनू शर्मा, अभिषेक सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, विश्वजीत तिवारी, विंध्याचल चौबे, अजीत वर्मा, दीपक राय आदि मौजूद रहे। आगंतुकों का स्वागत जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे एवं आभार अमित सिंह तोमर ने व्यक्त किया। रिपोर्ट --राजू दुबे
0 Comments