भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने आयुष्मान भारत के 416 लाभार्थियों को बांटा पीएम का पत्र

हल्दी।विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा नीरुपुर स्थित सीएससी सेंटर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री पत्र को भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने वितरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित होगा।इसके माध्यम से अब गरीब लोग भी अपना निःशुल्क उपचार प्राइवेट हास्पिटलों में करा सकेंगे।
नीरुपुर गांव के सीएससी सेंटर पर शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना का प्रधानमंत्री पत्र का वितरण किया गया।वितरण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेत्री केतकी सिंह ने बताया कि इस पत्र के माध्यम से कार्ड बनवा कर सभी गरीब पांच लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी या प्राइवेट चिकित्सालयों में करा सकते हैं।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के लिए किये गए कल्याणकारी योजना को विस्तार से बताया।कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है।जो सभी को धरातल पर भी दिख रहा है चाहे वह निःशुल्क शौचालय की बात हो या गैस सिलेंडर का।मोदी जी ने सभी गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान योजना लाये।उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि पुनः भाजपा को जिताएगा तो सबका विकास होगा।इस दौरान नीरुपुर गांव का 231 व पिन्डारी का 185 पीएम लेटर वितरण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता अनुप दुबे ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर सोनू दुबे, अरविंद दुबे,दीपक दुबे,रोहित शर्मा, अरविंद यादव सुशांत पान्डेय, छोटक आदि रहे।संचालन संतोष तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments