डॉक्टर बीपी गुप्ता की पुण्यतिथि पर 300 लोगों को बांटे गए कंबल




सिकन्दरपुर, (बलिया)। नगर के मनियर मार्ग पर स्थित मैना देवी नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ० भुवनेस्वर प्रसाद (B,P) गुप्ता का प्रथम पूण्यतिथि मनाया गया। बुधवार को प्रातः 11बजे इस श्रद्धांजलि सभा  कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र डॉक्टर आशुतोष गुप्ता के द्वारा किया गया था ।जिसमे 300 असहाय एवं गरीब लोगो को कम्बल व फल वितरण किया गया । इस दौरान डॉ० आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मेरा यह लक्ष्य है कि पिता जी के बताए हुवे मार्ग पर चल कर गरीबो को अधिक से अधिक सेवा की जाए।
तथा हर पूण्यतिथि पर गरीब व असहायों की मदद करता रहूं ,जिससे कि मेरे पिता स्व० भुवनेस्वर प्रसाद गुप्ता जी की आत्मा को शान्ति मिल सके ,कहा कि मेरा यह संकल्प है कि अपने पिता  की परम्परा को आगे बढ़ाऊं। लोगो से अपील कि की आप लोग मुझ से तथा मेरे चिकित्सालय से जुड़े मै हर गरीबो को सुबिधा प्रदान करूंंगा।
डॉक्टर बी पी गुप्ता का जन्म 1अगस्त सन 1948 में मऊ जिले के मधुबन स्थित दरगाह गांव में हुवा था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अच्छेलाल यादव, भोला सिंह , गौतम राय , सुबाष राय ,अजित राय, सुनील गुप्ता, रामनरायन गुप्ता, मैनेजर अली ,सादिक अली, दुर्गेश आदि मौजूद रहे। सिकंदरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments