रसड़ा( बलिया)। स्थानीय कोतवाली में किसान के साथ धोखाधड़ी कर खाते से पैसा ऋण के रूप में निकालने की घटना प्रकाश में आई है, पीड़ित किसान ने आसानी स्टेट बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा है कि फोटो किसी का खतौनी किसी की और जलसा जोंं नै बैंक कर्मियों से मिलकर मेरे पिता के नाम पर ऋण उतार कर धोखाधड़ी की है ।थाना कोतवाली को दी गई रिपोर्ट में फेफना थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र इंद्रदेव यादव ने बताया कि विगत दिनों स्टेट बैंक रसड़ा शाखा द्वारा रजिस्टर्ड डाक डाक से बताया गया है कि आपके पिता द्वारा ₹30000 जो कर्ज लिए गए थे, वह प्रदेश सरकार की माफी योजना में माफ करना है ,लिहाजा आप शाखा को अपना आधार कार्ड एवं अनभिलेख उपलब्ध कराएं । जैसे ही यह समाचार पीड़ित परिवार को मिला उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई । पीड़ित ने बताया कि मेरे पिता द्वारा कभी उक्त शाखा पर ना तो कहीं खाता खोला गया है और ना ही किसी प्रकार का ऋण लिया गया है। बैंक पहुंचने पर पता चला कि खाता इन्द्र देव के नाम से मौजूद है ,जिस पर फोटो किसी और का और हस्ताक्षर भी बनाया गया है ,जबकि मेरे पिता अनपढ़ और अंगूठा छाप हैं। बाद में इसी खाते पर हमारे जमीन की खतौनी लगाकर ₹3०हजार जाल साज द्वारा उतार लिया गया है ।इस संबंध में कई बार बैंक वह बैंक के उच्चाधिकारियों के यहां शिकायत की गई लेकिन किसी ने हमारी समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। इसस हमें बाध्य होकर कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ।पुलिस ने जालसाजी के इस मुकदमे को दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। देखना यह है कि पीड़ितों को न्याय मिलता भी है या नहीं? ब्यूरो प्रमुख बलिया
0 Comments