, हौसला बुलंद चोरों में चौकीदार को बंधक बनाकर लुटा 3 दुकाने


बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में हौसला बुलंद चोरों द्वारा एक ही रात में तीन दुकानों में की गई चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब आधा दर्जन चोरों के गिरोह में चौकीदार को बंधक बनाकर शराब, किराने और ज्वैलरी की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस  दुकानदारों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
ज्ञातव्य है कि नवागत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा जिले को अपराधमुक्त बनाने का कार्य कितनी कुशलता से चल रहा है, इसका उदाहरण बीती रात हुई चोरियों से लगाया जा सकता है। देर रात चोरों का गिरोह अंग्रेजी शराब की दुकान के पास चोरी की योजना बना रहा था, इसीबीच आहट पाकर चौकीदार दया पासवान 35 वर्ष उन्हें देखने पहुंचा। चौकीदार को देखते ही चोर उसपर टूट पड़े और उसके हाथ- पैर बांधकर मुंह मे कपड़ा ठूस दिया। विरोध करने पर उन्होंने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद चोर करकट हटाकर दुकान में दाखिल हुए और शराब की दर्जनों महंगी बोतले लेकर अगली दुकान की ओर बढ़ चले। पास में स्थित श्रृंगार जनरल स्टोर और शांति ज्वैलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने किराने की दुकान से करीब 10 हज़ार नगदी और आभूषण की दुकान से करीब 8 हज़ार के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर बंधक बने चौकीदार पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने चौकीदार को मुक्त कराया और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शराब के संयुक्त कारोबारी रीना सिंह और विभा शंकर के साथ जनरल स्टोर संचालक रिक्कू वर्मा और आभूषण व्यापारी श्याम वर्मा से चोरी गए माल की जानकारी लेकर चोरों की तलाश के लिए दबिश दे रही है। इस दौरान ग्रामीणों का आरोप है क्षेत्र में रात के समय पुलिस की गश्ती न होने के कारण चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। रिपोर्ट --राजू दुबे

Post a Comment

0 Comments