बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रहस्य उद्घाटन करते हुए बताया कि हत्या के 26 दिनों बाद मृतक का शव नदी से निकाला गया और इस संबंध में द्वारा पर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। घटना के संबंध में बताया कि 29 दिसंबर को सत्येंद्र सहानी सुखपुरा थाने में अपने भाई नागेंद्र शानी जो 26 दिसंबर को एक बर्थडे पार्टी में गए हुए थे अब तक वापस नहीं आए पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख कर लापता नागेंद्र की तलाश में जुट गई सूचना मिली की ग्राम शिवपुर के संजय साहनी अनिल साहनी पुत्र गण सैदनाथ साहनी द्वारा धमकाया की तुम्हारे भाई को खत्म कर दिया है और अगर तुम भी लिखा पढ़ी करने लगे तो तुम्हें भी ठिकाने लगा दूंगा। इस जानकारी को तहरीर के रूप में सतेंद्र ने सुखपुरा थाने को दी और थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में संजय ने बताया कि मेरी पत्नी और मृतक नागेंद्र की नज़दीकियां काफी बढ़ गई थी जिससे हम लोग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे नगेंद्र को रास्ते से हटाना की एकमात्र विकल्प था, जिसके तहत 26 दिसंबर को पत्नी को मायके हल्दी के भेज दिया ।जहां से फर्जी आईडी पर सिम ली और नागेंद्र को मेरे ससुराल से पत्नी द्वारा बर्थडे मैं आमंत्रित कियाँँ। हम लोग उसे गंगा नदी के किनारे ले गए जाओ उसका उसकी गला दबाकर हत्या कर दी पुलिस ने इस संबंध में संजय साहनी निवासी शिवपुर अनिल साहनी निवासी शिवपुर संजू साहनी निवासी शिवपुर सुखपुरा को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 11 आजाद मृतक का मोबाइल बरामद किया गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अपने हम राज्यों के साथ किया।--- रिपोर्ट ब्यूरो प्रमुख
0 Comments