मॉरीशस के प्रधानमंत्री का रसड़ा में आगमन 23 को

रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ पर 23 जनवरी को प्रस्तावित  मॉरीशस के प्रधानमंत्री की आयोजित सभा स्थल का गुरुवार को  उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया।  मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगरनाथ के पूर्वजो की जन्मस्थली रसड़ा है। भारत मे   मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन ने उनके परिजनों की तलाश में दो बार रसड़ा आ चुके है। उन्होंने कहा था की अगर अनके परिजनों का पता भी नही चलेगा तो भी प्रधानमंत्री प्रविन्द जगरनाथ अपने पूर्वजो की जमीन को नमन करने के लिये रसड़ा जरूर आयेंगे। प्रधानमंत्री का 23 जनवरी का रसड़ा श्रीनाथ मठ पर  आम सभा प्रस्तावित है।
 उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव ने श्रीनाथ मठ पर प्रस्तावित सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हेली पैड सभा स्तल एवम ठहरने आदि ब्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर तहसीलदार शिवधर चौरसिया, श्री नाथ मठ के महन्थ कौशलेन्द्र गिरी आदि रहे। फोटो सहित

Post a Comment

0 Comments