बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में गठित टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नरही पुलिस ने 20 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
ज्ञातव्य है कि अभियुक्त देवेन्द्र बिन्द उर्फ देवेन्द्र चौधरी पुत्र शिवपूजन बिन्द निवासी अरख थाना कृष्णाब्रह्म जनपद बक्सर, बिहार की गिरफ्तारी के पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस अपराधी की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी, इसीबीच मुखबिर की सूचना पर नरहीं पुलिस ने भरौली पिकेट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी विभिन्न संदिग्ध धराओं एवं पास्को एक्ट में वांछित था। इसके साथ ही अपराधी के विरुद्ध न्यायालय में धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी, लेकिन उक्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था । पुलिस ने संबंधित धराओं के तहत चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक नरही तेज प्रताप सिंह के साथ उ0नि0 नरेन्द्र कुमार शर्मा, आरक्षी शिवजी सिंह तोमर, अनुनेष सिंह आदि शामिल रहे। ---बलिया से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments